छत्तीसगढ़जांजगीर चाम्पाटॉप न्यूज़राज्यलोकल न्यूज़
बिरयानी खाने के बाद गुंडागर्दी, संचालक ने पैसे मांगे तो तीन युवकों ने पीटा
mookpatrika.live

दैनिक मूक पत्रिका – जांजगीर। नगर पंचायत बलौदा के सब्जी मंडी के पास संचालित बिरयानी सेंटर में तीन युवक पहुंचे और खाना खाने के बाद बिना बिल दिए बाहर जा रहे थे, इसी बीच होटल संचालक ने रोककर रुपए मांगा तो तीनों युवकों ने होटल संचालक के साथ जमकर मारपीट की, इधर वारदात के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है। PlayUnmute Loaded: 1.69% Fullscreen बलौदा पुलिस के अनुसार नगर पंचायत बलौदा के रामनगर में रहने वाला युवक रामु चक्रधारी सब्जी मंडी के पास बिरयानी सेंटर चलता है। रात 10.15 बजे उसके होटल में नगर का ही युवक विकास केंवट, बंटी कश्यप और रिंकु केंवट खाना खाने पहुंचे। यहां खाना खाने के बाद तीनों बिना खाने का बिल दिए बाहर निकल रहे थे।