मंदिर में महिलाओं को प्रवेश नहीं, मौली देवी के बारे में जानिए
mookpatrika.live

दैनिक मूक पत्रिका – बालोद। जिले के ग्राम मिर्रीटोला में स्थित गढ़ मौली देवी मंदिर अपनी अनूठी परंपराओं और भक्तों की अटूट आस्था के लिए प्रसिद्ध है। यह मंदिर देवी मौली माता को समर्पित है, जिन्हें ग्रामीण कुंवारी देवी मानते हैं। यह मंदिर अपनी विशेष मान्यताओं और परंपराओं के कारण दूर-दूर तक प्रसिद्ध है। मंदिर में स्थापित देवी की मूर्ति स्वयंभू (जमीन से निकली हुई) मानी जाती है और यह कई वर्षों पुरानी है। धमतरी जिले के गंगरेल स्थित मां अंगारमोती को मौली देवी की बड़ी बहन माना जाता है। ग्रामीणों का मानना है कि इस मंदिर में सच्चे मन से मांगी गई हर मुराद पूरी होती है। गांव के लोग देवी को रक्षक स्वरूप मानते हैं, जिनकी कृपा से गांव में संकट नहीं आता और शांति बनी रहती है। Also Read – लोनिवि में EPF कटौती से डरे अधिकारियों का ठेका प्रस्ताव इस मंदिर में महिलाओं का प्रवेश कई वर्षों से वर्जित है। 12 साल तक की लड़कियों को ही मंदिर परिसर में प्रवेश की अनुमति है। महिलाएं मंदिर के द्वार पर ही पूजा-अर्चना करती हैं। मान्यता है कि मौली देवी स्वयं को कुंवारी मानती थीं इसलिए विवाहित महिलाओं का मंदिर में प्रवेश निषिद्ध है।ग्रामीणों का मानना है कि कुछ विशेष परिस्थितियों में महिलाओं के मंदिर में प्रवेश से गांव में संकट आ सकता है। इस परंपरा का गांव की महिलाएं भी पूरी श्रद्धा और आस्था के साथ पालन करती हैं।