मंत्री ओपी चौधरी ने IML 2025 के फाइनल मैच का लिया आनंद
mookpatrika.live

दैनिक मूक पत्रिका – रायपुर। मंत्री ओपी चौधरी ने IML 2025 के फाइनल मैच का आनंद लिया। X में मंत्री ओपी चौधरी ने लिखा, गत रात्रि शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, नवा रायपुर में इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2025 के रोमांचक फाइनल का आनंद लिया। इंडियन मास्टर्स ने सचिन तेंदुलकर की कप्तानी में शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया। विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान कर बधाई दी। Also Read – थकने की वजह से खाना नहीं बना पाई पत्नी, पति ने उतारा मौत के घाट
बता दें कि इंडिया मास्टर्स ने क्रिकेट के स्वर्णिम युग के जादू को फिर से जगाने वाले रोमांचक फाइनल में वेस्टइंडीज मास्टर्स को छह विकेट से हराकर इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (आईएमएल) 2025 के पहले संस्करण का खिताब जीता। दिग्गज सचिन तेंदुलकर की अगुआई में इंडिया मास्टर्स ने रविवार को रायपुर के एसवीएनएस इंटरनेशनल स्टेडियम में करीब 50,000 प्रशंसकों की मौजूदगी में शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए ब्रायन लारा की कप्तानी वाली वेस्टइंडीज मास्टर्स टीम को हराया। पुरानी यादों, स्किल और खेल की अमर भावना पर आधारित इस टूर्नामेंट में सपनों के मुकाबले देखने को मिले और दो क्रिकेट महाशक्तियों – इंडिया मास्टर्स और वेस्टइंडीज मास्टर्स के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले के लिए इससे बेहतर और कुछ नहीं हो सकता था।