संस्कृति, व्यापार मेला महोत्सव के 9वें संस्करण का भव्य शुभारंभ

दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा – ड्रीम सनराइज वेलफेयर सोसायटी बेमेतरा के द्वारा आयोजित संस्कृति व्यापार मेला में व्यापार और संस्कृति का अद्भुत संगम देखने को मिला। समिति द्वारा इस बार केदारनाथ थीम में मंच को सजाकर तैयार किया गया था वहीं मेले में भिन्न भिन्न प्रकारों के लगे झूलों ने लोगों का मन मोह लिया , संस्कृति व्यापार मेला, महोत्सव के प्रथम दिवस पंडित अभिषेक पांडे एवं उनके साथियों के द्वारा मंत्रोचारण कर देवी देवताओं की पूजा अर्चना की गई उसके पश्चात भव्य महा आरती हुई ।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बीते मंगलवार को विद्यालय एवं महाविद्यालय के बच्चों ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया, ज्ञानोदय पब्लिक स्कूल के बच्चों के गणेश वन्दना से सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत हुई एम्बो पब्लिक स्कूल ने मोबाइल एडिक्शन पर अपनी प्रस्तुति दी तथा सृजन पब्लिक स्कूल के बच्चों ने अपने संबलपुरिया नृत्य से खूब तालियां बटोरी बी डी एस स्कूल ने मां दुर्गा के नव रूपों का मंचन कर सभी का दिल जीत लिया , प्रेरणा विद्यालय ने राजकीय गीत अरपा पैरी के धार में प्रस्तुति या देकर छत्तीसगढ़ महतारी को नमन किया , सिंघौरी मिडिल स्कूल के बालिकाओं ने सर पर हिमालय का छत्र हो गीत पर खूब प्रशंसा बटोरी तो वही शासकीय संस्थानों से कन्या स्कूल सेजस , गर्ल्स कॉलेज, समाधान महाविद्यालय , ने भी खूब वाहवाहियां बटोरी इस भव्य आयोजन में मुख्य अतिथि बेमेतरा विधायक दीपेश साहू थे कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष अजय साहू ने की विशिष्ठ अतिथि के रूप में नगरपालिका अध्यक्ष विजय सिन्हा थे तथा नगर के अन्य पार्षद गण एवं अनेक सम्मानित नागरिकों की उपस्थिति रही। अपने उद्बोधन में नगर पालिका अध्यक्ष ने कहा कि व्यापारिक दृष्टिकोण से ये आयोजन जिले में ही नहीं बल्कि प्रदेश में भी अपनी एक अलग पहचान बना चुका है।
अजय साहू ने अपने वक्तव्य में कहा कि मैं प्रथम बार इस मेले में आया हु देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा मानो ये किसी बड़े शहर का आयोजन हो, विधायक दीपेश साहू ने अपने उद्बोधन में इस आयोजन को लेकर कहा कि बाहर में जब कोई बेमेतरा के सबसे बड़े आयोजन के बारे में पूछता है तो हम इस संस्कृति व्यापार मेला का नाम लेते हैं. इस कार्यक्रम में संचालन जगजीत सिंह और फनी राव ने की वहीं नरेंद्र सिंह राजपूत ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के संयोजक जगजीत सिंह , अध्यक्ष नरेंद्र सिंह राजपूत, उपाध्यक्ष गोविन्द साहू, सचिव धर्मेंद्र साहू, कोषाध्यक्ष विष्णु साहू, संयुक्त सचिव अमित यादव, कोर कमेटी से फनी राव, राजीव भुवाल, दारा अग्रवाल, बंटी पटेल कमल साहू, साहिल रिजवी, रामकुमार टंडन, अभिनव राजपूत, तेजस सिंह ,सुकन्या राजपूत, रेणुका अग्रवाल नीलम साहू, भावना टंडन भाग्यश्री पोल, वर्षा चौबे, रंजना तंबोली, ममता गुरुपंच ने भी महती भूमिका निभाई ।