
दैनिक मूक पत्रिका – दुर्ग। जिले में दोपहिया वाहन चोरी के मामले में एक नाबालिग समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी की गई तीन बाइक और एक स्कूटी बरामद की है। दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। जानकारी के मुताबिक, दुर्ग जिले में लगातार बाइक चोरी की घटनाएं बढ़ रही थीं। इसे देखते दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला ने एसीसीयू (एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट) को संबंधित थाने की पुलिस के साथ मिलकर इन मामलों को सुलझाने का निर्देश दिया। टीम ने भिलाई नगर थाने में दर्ज बाइक चोरी के मामलों की जांच शुरू की।
भिलाई नगर थाने में बाइक (CG 07 BF 5782), स्कूटी (CG 07 LZ 0547), बाइक (CG 07 BX 8760) और (CG 07 BT 2378) चोरी होने की शिकायत दर्ज थी। जांच के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि भिलाई नगर थाना के भांठापारा, रुआबांधा का रहने वाला पुरुषोत्तम यादव उर्फ पुरण यादव (22) अलग-अलग बाइक से घूमता देखा गया है। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें उसने अपने नाबालिग साथी के साथ मिलकर बाइक और स्कूटी चोरी करने के जुर्म को कबूल कर लिया। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की गई तीन बाइक और एक एवीएटर स्कूटी बरामद कर ली। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इसके अलावा, आरोपियों से और भी बाइक चोरी के मामले में पूछताछ की जाएगी।