छत्तीसगढ़जशपुरटॉप न्यूज़राज्यलोकल न्यूज़
बगीचा में ग्रामवासियों के सहयोग से श्रमदान कर तालाब की गई सफाई
mookpatrika.live

दैनिक मूक पत्रिका – Jashpur. जशपुर। कलेक्टर रोहित व्यास के मार्गदर्शन में और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभिषेक कुमार के दिशा निर्देश में बगीचा विकास में जनपद पंचायत सीईओ के के श्रीवास की उपस्थिति में जल संरक्षण संवर्धन के लिए जल जागृति अभियान के तहत ग्राम पंचायत बम्बा में जनप्रतिनिधियों और ग्रामवासियों के सहयोग से श्रमदान कर तालाब का सफाई किया गया और जल बचाव का संदेश दिया गया।