छत्तीसगढ़टॉप न्यूज़दिल्ली NCRदुनियादेशराज्यरायपुरलोकल न्यूज़
किसानों की माँग पर कोसारटेडा जलाशय से छोड़ा गया पानी

दैनिक मूक पत्रिका जगदलपुर – खंडसरा , नाहारनी, केशरपाल , कुमली, फ़ाफनी, मुरकुची, बेसोली, बाकेल, सोरगाँव, भानपुरी और फरसगुड़ा के किसानों के सिंचाई के लिए मांग पर विभागीय मंत्री केदार कश्यप के निर्देश एवं कलेक्टर हरिस एस के निर्देशन में सिंचाई विभाग के अधिकारियों द्वारा भौतिक सत्यापन के पश्चात 1 अप्रैल 2025 को कोसारटेडा जलाशय से रबी सिंचाई हेतु तीसरी बार जलाशय से 6.00 क्यूमेक जल नहरों के माध्यम से छोड़ा गया है कुल 10 mcm पानी सिंचाई हेतु बांध से विभाग द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा जिस पर किसानों द्वारा मंत्री केदार कश्यप को धन्यवाद देते हुए नवीन जलाशयों के अविलंब निर्माण की मांग की गई है । उक्त सिंचाई की समस्या को लेकर मूक पत्रिका दैनिक समाचार पत्र में प्रमुखता से प्रकाशित की गई थी।