10 बजे से 1 बजे तक बंद रहेंगी बिजली, 8 मोहल्ले होगा प्रभावित
mookpatrika.live

दैनिक मूक पत्रिका – मुंगेली। शहर के अलग-अलग इलाके में चार घंटे बिजली बंद होगी. विद्युत वितरण कंपनी द्वारा बारिश के पहले विद्युत उपकरणों, लाइनों का मेंटनेंस और रखरखाव अनिवार्य है. इसमें सब स्टेशन, फीडर, ट्रांसफार्मर से लेकर बिजली लाइनों में आवश्यक मेंटनेंस किया जाता है. साथ ही बिजली लाइनों के ऊपर से से गुजरने वाले पेड़ों की डंगाली की छटाई की जाती है. यह काम पन्द्रह अप्रैल से शुरू होना था. इस बार शहर में गर्मी शुरू होने के साथ ही रोजाना ब्रेक डाउन होने से शहर के उपभोक्ता परेशान थे. उनको सोलह घंटे से अधिक बिना बिजली रहना पड़ रहा था. इसको लेकर पूरे शहर में आक्रोश था. इसलिए विद्युत कंपनी ने ब्रेक डाउन को देखते हुए मानसून पूर्व मेंटनेंस अभियान को आगे खिसका दिया था.
अब मानसून का आगमन करीब है. जल्द ही बारिश शुरू होने की उम्मीद है. तब जाकर शहर में मानसून पूर्व मेंटनेंस का काम कल 31 मई से शुरू किया जा रहा है. इसके लिए पूरा प्रोग्राम बना लिया गया है. रखरखाव की शुरूवात 33 केवी नेहरू नगर सब स्टेशन से निकलने वाली मुंगेली रोड ओर सर्किट हाउस फीडर से की जा रही है. इस दौरान सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक शुभम विहार, मिनोचा कालोनी, ओम जोन, ग्रीन गार्डन, नंद विहार, नर्मदा नगर, लुबिना कोर्ट, गणेश चौक से मुंगेली नाका, लुथरा हॉस्पिटल के आसपास इलाके में बिजली बंद रहेगी. इसके बाद रोजाना शहर के अलग-अलग इलाकों में बिजली बंद की जाएगी.