अवैध शराब कारोबार पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, आरोपी गिरफ्तार
mookpatrika.live

दैनिक मूक पत्रिका – Durg. दुर्ग। जिला पुलिस प्रशासन द्वारा अवैध शराब के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि नदी रोड गंजपारा नयापारा मोड़ दुर्ग के पास एक युवक अवैध रूप से शराब का भंडारण कर उसकी बिक्री कर रहा है। सूचना की गंभीरता को देखते हुए थाना पुलगांव की टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए मौके पर रेड डाली और अवैध शराब के साथ एक आरोपी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
पुलिस द्वारा बताए गए विवरण के अनुसार, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और वहां घेराबंदी करते हुए एक संदिग्ध युवक को पकड़ा। पूछताछ के दौरान युवक ने अपना नाम दुष्यंत कुमार चंद्राकर, उम्र 20 वर्ष, निवासी चंदखुरी सत्ती चौक थाना पुलगांव, जिला दुर्ग बताया। तलाशी के दौरान उसके पास से 60 नग देशी शोले मसाला मदिरा पौव्वा बरामद हुए। प्रत्येक पौव्वे में 180 एमएल की क्षमता की शीशी थी, जिससे कुल 10.800 बल्क लीटर शराब जब्त की गई। जब्त शराब की अनुमानित कीमत करीब 6,000 रुपये आंकी गई है।
इस कार्रवाई में थाना पुलगांव की निरीक्षक ममता अली शर्मा, सहायक उप निरीक्षक रामकृष्ण तिवारी, आरक्षक हरीश राव और सतीश वानखेड़े की अहम भूमिका रही। पुलिस की इस तत्परता और सतर्कता से एक बार फिर यह सिद्ध हो गया है कि अवैध गतिविधियों में संलिप्त लोगों के खिलाफ प्रशासन का रुख सख्त है। पुलिस अधीक्षक ने भी इस कार्रवाई की सराहना की है और बताया कि आने वाले दिनों में ऐसे अभियान और अधिक प्रभावी तरीके से चलाए जाएंगे, ताकि दुर्ग जिले को अवैध शराब और नशाखोरी से मुक्त किया जा सके। आम जनता से भी अपील की गई है कि यदि उन्हें कहीं भी शराब तस्करी या नशा व्यापार की गतिविधि दिखाई दे तो वे तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचित करें।
गिरफ्तार आरोपी: नाम: दुष्यंत कुमार चंद्राकर उम्र: 20 वर्ष निवासी: चंदखुरी सत्ती चौक, थाना पुलगांव, जिला दुर्ग (छ.ग.)