छत्तीसगढ़टॉप न्यूज़राज्यरायपुरलोकल न्यूज़
बारिश अलर्ट, छत्तीसगढ़ मौसम विभाग ने जारी किया चेतावनी
mookpatrika.live

दैनिक मूक पत्रिका – रायपुर। छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ है। प्रदेश की राजधानी रायपुर समेत कई जिलों में दिन भर बादल छाए रहने के बाद शाम को जमकर बारिश हो रही है। लगातार हो रही बारिश ने मौसम खुशनुमा कर दिया है। इतना ही नहीं लगातार हो रही बारिश के चलते लोगों को गर्मी से भी राहत मिली है। वहीं मौसम विभाग ने प्रदेश में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, प्रदेश में अगले एक हफ्ते तक बारिश के हालात बने रहेंगे। मौसम विभाग की तरफ से प्रदेश के अलग-अलग जिलों में हल्की से मध्यम और कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के अनुसार रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर और सरगुजा संभाग के कई जिलों में अगले एक हफ्ते तक जमकर बारिश होगी।