CIPET स्नेह मिलन एवं पुरस्कार वितरण समारोह में शामिल हुए सांसद बृजमोहन अग्रवाल
mookpatrika.live

दैनिक मूक पत्रिका – Raipur. रायपुर। केंद्रीय पेट्रोरसायन अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान (CIPET) रायपुर में रविवार को स्नेह मिलन एवं मेधावी छात्र पुरस्कार वितरण समारोह 2025 का आयोजन हुआ। इस गरिमामय अवसर पर लोकसभा सांसद बृजमोहन अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने कार्यक्रम में विद्यार्थियों से संवाद करते हुए एकेडमिक्स, खेल और एनएसएस में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। सांसद अग्रवाल ने कहा कि आज के समय में प्लास्टिक का उपयोग जीवन के हर क्षेत्र में व्यापक हो गया है। ऐसे में इसका रिसाइकल होना और बायोडिग्रेडेबल तकनीक का विकास अत्यंत आवश्यक है।
उन्होंने बताया कि देश के 11 प्रमुख संस्थानों में शामिल CIPET, रायपुर न केवल इस दिशा में कार्य कर रहा है, बल्कि युवाओं को तकनीकी रूप से सशक्त बनाकर देश के विकास में योगदान दे रहा है। इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम ने भी सभी का मन मोह लिया। समारोह में संस्थान के प्रधान निदेशक एवं प्रमुख डॉ. आलोक साहू, प्रशिक्षण प्रभारी रविन्द्र रेड्डी, प्रशासनिक अधिकारी नितेश जैन, शिक्षकगण, विद्यार्थी और उनके अभिभावक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम ने संस्थान और विद्यार्थियों के बीच सजीव संवाद और सौहार्द का वातावरण निर्मित किया।