दुर्ग-अंबिकापुर एक्सप्रेस ट्रेन में अतिरिक्त AC कोच जोड़े जाएंगे
mookpatrika.live

दैनिक मूक पत्रिका – रायपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की दो एक्सप्रेस ट्रेनों में एक-एक अतिरिक्त एसी-3 इकॉनॉमी कोच स्थायी रूप से जोड़ा जा रहा है. इससे यात्रियों को कन्फर्म बर्थ मिलने की सुविधा बढ़ेगी. रेलवे प्रशासन के मुताबिक दुर्ग-अम्बिकापुर एक्सप्रेस (18241/18242) में यह कोच दुर्ग से 20 मई और अम्बिकापुर से 21 मई से लगेगा. अम्बिकापुर-शहडोल एक्सप्रेस (18756/18755) में यह सुविधा 21 मई 2025 से दोनों ओर लागू होगी.
छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज बदल रहा है. शुक्रवार को गर्मी और उमस के बाद रात को बारिश हुई, जिससे लोगों को हल्की राहत मिली है. मौसम विभाग ने आज भी कई इलाकों में गरज-चमक, तेज हवा (60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार) और बारिश की संभावना जताई है. आगामी 5 दिन प्रदेश में मध्यम से तीव्र मेघ गर्जन के साथ तेज हवाएं और हल्की से मध्यम वर्षा जारी रहने की संभावना जताई गई है. साथ ही अधिकतम तापमान में कोई बदलाव होने के आसार नहीं है.