छत्तीसगढ़टॉप न्यूज़राज्यरायपुरलोकल न्यूज़
कोरोना संक्रमित निकली मेकाहारा हॉस्पिटल की नर्स
mookpatrika.live

दैनिक मूक पत्रिका – रायपुर। राजधानी में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 5 हो गई है। आज तीन और मरीज मिले है। इसके साथ ही रायपुर में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 4 हो गई है, जबकि पूरे प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या अब 5 हो चुकी है। जानकारी के अनुसार, आज के दोनों संक्रमितों में एक पुरुष (74 वर्ष) और एक महिला (42 वर्ष) शामिल हैं। पुरुष टाटीबंद महिला प्रेम नगर, मोवा इलाके की निवासी है। ये न कहीं बाहर से आए न बाहर के निवासी हैं।इससे संक्रमण के स्थानीय स्तर पर फैलने की आशंका भी जताई जा रही है। इनमें से एक मरीज़ की पहचान एम्स ओपीडी में दूसरी संक्रमित महिला मेकाहारा की नर्स है।