
दैनिक मूक पत्रिका – कोरबा। तेज रफ्तार मालवाहक ऑटो की चपेट में आ जाने से बाइक पर जा रहे राजमिस्त्री की मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया। घटना शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत खरमोरा-दादरखुर्द मार्ग पर हुई। पुलिस के मुताबिक खरमोरा निवासी राजू यादव (34) पेशे से राजमिस्त्री था। वह दोपहर में अपनी बाइक लेकर घर से दादरखुर्द जाने के लिए निकला था। इस दौरान रास्ते में पीछे से जा रहे मालवाहक ऑटो के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए राजू यादव की बाइक को ठोकर मार दिया। जिससे बाइक चपेट में आकर ऑटो के नीचे फंस गई वहीं राजू यादव सड़क पर फेंका गया। उसे सिर पर गंभीर चोट लगी जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। जहां वैधानिक कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। दूसरी ओर मामले में चालक के खिलाफ केस दर्ज कर दुर्घटनाकारित मालवाहक ऑटो को जब्त कर लिया गया। परिजन के मुताबिक राजू यादव मूलत: सक्ती जिले के पोरथा गांव का निवासी था जो खरमोरा में रहते हुए राजमिस्त्री का काम करके पत्नी व दो बच्चों का पालन-पोषण करता था।