छत्तीसगढ़टॉप न्यूज़राज्यरायपुरलोकल न्यूज़
ऑक्सीजोन गार्डन में उमड़े हनुमान भक्त, वेलफेयर फाउंडेशन सोसायटी ने निकाली तिरंhttpjantaserishtaगा यात्रा
mookpatrika.live

दैनिक मूक पत्रिका – रायपुर। हर शनिवार की तरह आज भी ऑक्सीजोन गार्डन स्थित श्री हनुमान मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। इसमें भक्ति के साथ शक्ति का भी सभी भक्तों में भारतीय सेना के पराक्रम को नमन करते हुए भारतीय तिरंगा लहराते हुए और भारतीय सेना के साथ खड़े रहने के उद्देश्य से चाइना, अज़रबैजान (बाकू) , टर्की जैसे देश जो युद्ध की स्थिति में पाकिस्तान के साथ खड़ा रहा उन सभी का पूर्णतः बहिष्कार करने की शपथ ली। यह कार्यक्रम रायपुर वेलफेयर फाउंडेशन सोसायटी के तत्वावधान में आयोजित किया गया।