पतोरा सरपंच एवं पंचो ने विधायक दीपेश साहू से की सौजन्य मुलाक़ात,
विकास कार्यों को लेकर हुई विस्तृत चर्चा

दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा – विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत पतोरा के सरपंच एवं समस्त पंच प्रतिनिधियों ने बीते मंगलवार को विधायक दीपेश साहू के निवास कार्यालय पहुँचकर सौजन्य मुलाक़ात की। इस अवसर पर पंचायत प्रतिनिधियों ने गाँव के समग्र विकास हेतु विभिन्न आवश्यकताओं और लंबित मांगों पर विस्तृत चर्चा की।
प्रतिनिधियोंने ने गांव में सड़क, पेयजल, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं अन्य बुनियादी सुविधाओं के शीघ्र क्रियान्वयन हेतु विकाश कार्यों की मांग रखी l सरपंच नेमिन साहू के नेतृत्व में आए दल में उपसरपंच दुर्गेशवारी साहू, छगनलाल साहू, योगेन्द्र कुमार साहू, थानेदार साहू, गैद राम यादव, ललित यादव, राजू यादव, श्रीमती अनीता गायकवाड़, श्रीमती राधिका यादव, श्रीमती पर्मिला साहू, मोतीन यादव, श्रीमती ओमेश्वरी साहू, अमृका साहू, धर्मीन निषाद, युवराज साहू एवं ओमकार साहू उपस्थित रहे।
विधायक दीपेश साहू ने इस अवसर पर कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में राज्य में सुशासन एवं तेज़ी से विकास कार्य हो रहे हैं। हमारी सरकार ग्राम स्तर तक योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित कर रही है। ग्राम पतोरा के लिए भी हम पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य करेंगे, ताकि हर नागरिक को मूलभूत सुविधाएँ सहज रूप से उपलब्ध हों। आपके सुझावों और मांगों को प्राथमिकता में लेकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।”विधायक साहू ने प्रतिनिधियों को आश्वस्त किया कि विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाएगी और आगामी दिनों में ग्राम पतोरा को एक आदर्श पंचायत के रूप में विकसित करने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।