
दैनिक मूक पत्रिका – रायपुर। चुनाभट्टी निवासी राजकुमार यदु का 49 वर्ष में हुआ निधन। उनका अंतिम संस्कार देवेंद्र नगर श्मशान घाट में किया गया। वे मधु बाई यदु का पुत्र, शिव यदु और पत्रकार श्रवण यदु के बड़े भाई थे। दशगात्र कार्यक्रम 6 जून शुक्रवार को निज निवास बसंत विहार गेट नंबर वन में रखा गया है।