वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़, तीन चोरी की दोपहिया गाड़ियां बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार
mookpatrika.live

दैनिक मूक पत्रिका – Raipur. रायपुर। राजधानी रायपुर में सक्रिय वाहन चोर गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। आमानाका थाना क्षेत्र से चोरी हुई बुलेट मोटरसाइकिल की रिपोर्ट पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट एवं थाना आमानाका पुलिस की संयुक्त टीम ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से करीब 4.50 लाख रुपये मूल्य के तीन दोपहिया वाहन जब्त किए गए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रार्थी करमजीत सिंह चिमा, निवासी हर्षित रत्न कॉलोनी, टाटीबंध, ने दिनांक 18 मई 2025 को आमानाका थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी बुलेट बाइक (क्रमांक CG 04 LB 8848) को किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसके घर के सामने से चोरी कर लिया है। रिपोर्ट के आधार पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 303(2) BNS के तहत मामला दर्ज किया गया।
जांच में जुटी टीम ने घटनास्थल व आसपास लगे CCTV कैमरों के फुटेज खंगाले, स्थानीय लोगों से पूछताछ की, मुखबिरों को सक्रिय किया और पुराने वाहन चोरों पर निगरानी बढ़ाई। इसी दौरान संदिग्धों के बारे में महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे। पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए शिवम सिंह राजपूत (निवासी एचएमटी चौक, आजाद चौक) और आयुष उर्फ बबली राउत (निवासी गोकुल नगर, गुढ़ियारी) को गिरफ्तार किया। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने न सिर्फ आमानाका क्षेत्र की घटना को स्वीकारा बल्कि गुढ़ियारी से एक अन्य बुलेट और तेलीबांधा से एक सुजुकी बर्गमैन स्कूटर चोरी करना भी कबूल किया। आरोपियों के विरुद्ध थाना गुढ़ियारी में अपराध क्रमांक 178/25 एवं थाना तेलीबांधा में अपराध क्रमांक 306/25 धारा 303(2) BNS के तहत प्रकरण दर्ज हैं। दोनों आरोपियों के पास से तीन दोपहिया वाहन:
बुलेट (CG 04 LB 8848)
बुलेट (CG 04 MD 9957)
सुजुकी बर्गमेन (CG 04 PJ 8979)
बरामद किए गए हैं, जिनकी कुल कीमत लगभग 4.50 लाख रुपये आंकी गई है। इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी सुनील दास, एंटी क्राइम यूनिट प्रभारी परेश पांडेय, निरीक्षक अतुलेश राय, और उनकी टीम के अन्य सदस्य प्रमोद वर्थी, पुष्पराज सिंह, विक्रम वर्मा, सरिता यादव आदि की सराहनीय भूमिका रही। पुलिस का कहना है कि आरोपियों से और भी चोरी की वारदातों के खुलासे की उम्मीद है। वाहन चोरी के मामलों में तेजी से कार्रवाई करते हुए पुलिस ने शहरवासियों में सुरक्षा को लेकर विश्वास बहाल किया है।