मौसम परिवर्तन के साथ आज भीषण गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद
mookpatrika.live

दैनिक मूक पत्रिका – रायपुर। आज सुबह से ही राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई अन्य जिलों में बादल छाए हुए हैं। सुबह से बादल छाए होने के चलते आशंका जताई जा रही है कि, आज रायपुर समेत आस-पास के इलाकों में बारिश होगी। दरअसल, मौसम विभाग की ओर से प्रदेश की राजधानी रायपुर समेत आस-पास के इलाकों में जमकर बारिश होने की संभावना जताई गई है। इतना ही नहीं प्रदेश के कई जिलों में आज दिन भर बादल छाए रहेंगे और बीच-बीच में बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, आज मुसम में बदलाव होगा और तेज हवा और आंधी के साथ बारिश हो सकती है। बारिश होने से तापमान में गिरावट आएगी और लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलेगी। मौसम विभाग से मिली जानकारी, राजधानी रायपुर, बलौदाबाजार भिलाई, दुर्ग, कांकेर, सरगुजा, राजनांदगांव और बालोद समेत अन्य कई जिलों में आज जमकर बारिश हो सकती है। वहीं मौसम विभाग की ओर से कहा गया था कि,जून महीने में बारिश में थोड़ी कमी आएगी।