*भाजपा सदस्य्ता रथ को कैबिनेट मंत्री दयाल दास बघेल ने हरी झंडी दिखा किया रवाना*
*नवागढ़ में भाजपा सदस्य्ता अभियान का बनेगा रिकार्ड:प्रज्ञा निर्वाणी*
*दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा/नवागढ़ –* भारतीय जनता पार्टी की डिजीटल सदस्य्ता के लिए छत्तीसगढ़ शासन के कैबिनेट मंत्री दयाल दास बघेल ने नवागढ़ विधानसभा के लिए सदस्य्ता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया,मंत्री बघेल ने कहा कि भाजपा परिवार से जुड़कर राष्ट्र सेवा के लिए ग्रामीण,युवाओं महिलाओं के लिए सदस्य्ता रथ भेजा गया है,यह रथ नवागढ़ विधानसभा के प्रत्येक पंचायतो के बूथ में जायेगा,मंत्री बघेल के साथ जिला पंचायत सदस्य प्रज्ञा निर्वाणी,भाजपा नेता राजेश दीवान,अखिल भारतीय छत्तीसगढ़ी महासभा के संयोजक डॉ सौरभ निर्वाणी ने भी रथ को हरी झंडी दिखाया,जिला पंचायत प्रज्ञा निर्वाणी ने कहा कि रथ में प्री रिकार्डेड आडियो सिस्टम लगा है जिसमे भाजपा की राजनैतिक दल के रूप में स्थापना ,उद्देश्य और राष्ट्रीय उत्लब्धियों के विषय मे बताया गया है,जो बेहद ही प्रेरणा दायक है,नये सदस्य इसे सुनकर भारतीय जनता पार्टी के रीति नीति से परिचित होकर भाजपा के सदस्य बन सकेंगे वहीं डॉ सौरभ निर्वाणी ने कहा कि नवागढ़ विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी की रिकार्ड सदस्य्ता होगी,मातृ शक्ति वंदन,लखपति दीदियां,प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभान्वित परिवार बड़ी संख्या में क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ले रहे हैं,आज का ग्रामीण युवा विश्व की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक पार्टी भाजपा से जुड़कर न सिर्फ गौरान्वित महसूस करता है वरन यह समझता भी है कि राष्ट्रीय ध्येय,राष्ट्रहित,राष्ट्र सुरक्षा और भ्रष्चटाचार को मिटाने के लिए भाजपा ही एक मात्र पार्टी है। खाद्य मंत्री बघेल ने कहा कि भाजपा ने छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण किया है पूर्व प्रधानमंत्री श्रधेय अटल बिहारी बाजपेयी ने किया था अब भाजपा ही राज्य को संवारेगी,हित करना जानती है ।