माओवादियों की साजिश नाकाम,आईईडी और स्पाइक्स बरामद
mookpatrika.live
दैनिक मूक पत्रिका बीजापुर – सुरक्षाबलों ने गुरुवार को माओवादियों की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया।जिले के नक्सल प्रभावित गंगालूर थाना क्षेत्र के मुतवेंडी गांव के आस-पास जंगली रास्तो में सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के उद्देश्य से लगाये गये आईईडी और स्पाइक्स बरामद किया है।आईईडी को बीडीएस की टीम द्वारा मौके पर नष्ट कर दिया गया। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार गंगालूर थाना क्षेत्र के मुतवेंडी सुरक्षा कैंप से डीआरजी, 202 कोबरा एवं केरिपु 85 बटा० की संयुक्त टीम को
सर्चिंग के लिए रवाना किया गया था।अभियान के दौरान मुतवेंडी के आसपास जंगली रास्तों में माओवादियों द्वारा लगाए गए स्पाइक्स एवं आईईडी बरामद किए गए है।
नक्सल विरोधी अभियान अब भी जारी…
एसपी जितेंद्र यादव ने बताया आईईडी और स्पाइक्स मिलने की पुष्टि की है साथ ही जानकारी दी की क्षेत्र में सघन तलाशी अभियान जारी है।सुरक्षा बलों के वापसी के बाद ही विस्तृत जानकारी दी जा सकती है। बता दे की सुरक्षाबलों द्वारा बीते 5 और 6 नवम्बर को 3 आईआईडी बरामद कर उसे मौक़े पर नष्ट करने में सफलता मिली है