छत्तीसगढ़टॉप न्यूज़बेमेतरा /कवर्धाराज्यलोकल न्यूज़
राष्ट्रीय परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत पुरुष नसबंदी पखवाड़ा का शुभारंभ
mookpatrika.live
दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा – स्वास्थ्य विभाग, जिला बेमेतरा द्वारा राष्ट्रीय परिवार कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत पुरुष नसबंदी पखवाड़ा 2024-25 का आयोजन किया जा रहा है। इस अभियान की शुरुआत बीते शुक्रवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी और ने हरी झंडी दिखाकर जनजागरूकता हेतु सारथी रथ को रवाना किया। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम प्रबंधक (NHM), डीपीएचएन, और स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। पखवाड़ा का उद्देश्य
पुरुष नसबंदी पखवाड़ा के माध्यम से परिवार नियोजन में पुरुषों की भागीदारी बढ़ाने और इससे जुड़े मिथकों को दूर करने के लिए व्यापक जनजागरूकता अभियान चलाया जाएगा। इस वर्ष का स्लोगन है:“आज ही शुरूआत करें, पति-पत्नी मिलकर परिवार नियोजन की बात करें”