दो अधीक्ष हटाये गए,सात शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी
दैनिक मूक पत्रिका बीजापुर – जिला शिक्षा अधिकारी एलएल धनेलिया ने शालाओ एवं छात्रावासों का औचक निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान पोटाकेबिन चिन्नाकोडपाल एवं दुगईगुड़ा में अव्यवस्था एवं अर्ध वार्षिक परीक्षा में कई छात्रों के अनुपस्थित पाए जाने के कारण प्रभारी अधीक्षक अमित कोरसा एवं ककेम मारैया की दो-दो वेतन वृद्धि रोकते हुए अधीक्षक पद हटाने की कार्यवाही की गई।
निरीक्षण में प्रधान अध्यापक कन्या आश्रम शाला चिन्नाकवाली,श्रीमती सीमा कुड़ियम प्रधान अध्यापक प्राथमिक शाला चिन्नाकवाली, कु० कमल रंजीता प्रधान अध्यापक बालक आश्रम शाला चिन्नाकोड़ेपाल,रामचन्द्र साहनी प्रधान अध्यापक प्राथमिक शाला चेरामंगी, प्रधान अध्यापक बालक आश्रम शाला चेरामंगी,संजय पुनेम प्रधान अध्यापक व प्रभारी अधीक्षक बालक आश्रम शाला चेरामंगी, श्रीमती कनका एंजा प्रधान अध्यापक प्राथमिक शाला चिन्नाकोड़ेपाल को संस्था में अव्यवस्था पाये जाने पर कारण बताओ नोटिस कर वेतन आहरण पर रोक लगाई गई है।