छत्तीसगढ़जांजगीर चाम्पाटॉप न्यूज़लोकल न्यूज़
दूसरी औरत के लिए पत्नी को पीटता था, सुसाइड के बाद पति गिरफ्तार
mookpatrika.live
दैनिक मूक पत्रिका – जांजगीर। महिला के अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या करने के मामले में पुलिस ने उसके पति को आत्महत्या के लिए प्रताड़ित करने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस के अनुसार 14 दिसंबर की रात बंडामुंडा डी-सेक्टर स्थित क्वार्टर संख्या 292 के निवासी आशीष पाणिग्रही की पत्नी सतपति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में सत्पती के भाई अमित ने आशीष पाणिग्रही पर अपनी बहन को शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था। यह भी आरोप लगाया गया था कि आशीष का किसी दूसरी औरत के साथ नाजायज संबंध है। जिस कारण पत्नी को मारने-पीटने के साथ जान से मारने की धमकी देता था।