कोचिए पर आबकारी विभाग की कार्यवाही, गंजपारा शराब दुकान के निकट 70 लीटर देशी शराब जब्त
mookpatrika.live
दैनिक मूक पत्रिका रायपुर । सचिव सह आबकारी आयुक्त सुश्री आर. सगीता एवं कलेक्टर गौरव सिंह के निर्देश पर आबकारी विभाग जिला रायपुर द्वारा अवैध मदिरा के विरुद्ध कार्यवाहियाँ जारी हैं । इसी अनुक्रम में कंपोजिट देशी मदिरा दुकान गंजपारा के पास आरोपी अमन सोनी के आधिपत्य से 390 नग पाव (70.2 बल्क लीटर) देसी मदिरा मसाला शोले जप्त कर छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(2),59(क) का प्रकरण कायम कर आरोपी को जेल दाखिल किया गया । उल्लेखनीय है कि लगातार शिकायत प्राप्त हो रही थी कि गंजपारा में प्रातः 5:00 बजे से कुछ लोगों द्वारा अवैध मदिरा विक्रय किया जाता है, आरोपी अमन से पूछताछ करने पर उसने बताया कि आसपास के कई देसी मदिरा दुकान से इकट्ठा करते हैं तथा रात्रि में दुकान बंद होने के बाद एवं प्रातः दुकान खुलने से पहले तक घूम घूम कर विक्रय करते हैं। उपरोक्त कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारीगण वैभव मित्तल, टेकबहादुर कुर्रे एवं आबकारी आरक्षक चंदेलाल गायकवाड़ का महत्वपूर्ण योगदान रहा।