शिक्षक पालक मेगा बैठक सम्पन्न
दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा/खिलोरा – शासकीय प्राथमिक शाला खिलोरा में शासन के आदेशानुसार शिक्षक पालक मेगा बैठक का आयोजन किया गया जिसमें गैंदराम वर्मा प्रधान पाठक ने मेगा बैठक के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए अर्धवार्षिक परीक्षा परिणाम, बच्चो के सतत विकास, कमजोर पहलुओ को पहचान कर बच्चो के सर्वांगीण विकास करने, आपार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र का ऑनलाइन करवाने, मध्यान्ह भोजन योजना की गुणवत्ता, बच्चो में शारीरिक स्वछता, अनुशासन आदि विषयों में पलको से चर्चा किया। पालको से प्राप्त सुझाव को शाला में अमल करने की बात कही। इस अवसर में तेजेश्वर साहू अध्यक्ष SMC ने भी बच्चो को नियमित शाला भेजने व पढ़ाई लिखाई करवाने हेतु पलको को प्रेरित किया। बैठक में गणेश साहू , सेवाराम साहू, गोपी रात्रे, चोवा राम साहू, इतवारी पाठक, कुँवर साहू, रामावतार, श्रीमती अश्वनी यादव, लाता साहू , सावित्री साहू , मथुरा साहू, ठगनी यादव, गोमती यादव आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती सूचिता निषाद शिक्षिका व आभार व्यक्त श्रीमती नेहा रानी गेन्द्रे ने किया।