दैनिक मूक पत्रिका – जांजगीर। बम्हनीडीह ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत अमरुवा निवासी शंकरलाल मन्नेवार(57), सीआईएसएफ यूनिट नगरनार जगदलपुर(बस्तर) में एएसआई के पद पर 35 वर्षों से सेवा दे रहे थे। 1 जनवरी को कैंसर के कारण उनका निधन हो गया। उनके पार्थिव शरीर को गृह ग्राम अमरुवा लाया गया। 2 जनवरी को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। कोरबा से एसआई रवि यादव और उनकी टीम के पांच सदस्य, एएसआई रामसनेही राठौर और प्रधान आरक्षक रूपेंद्र कुमार राठौर ने पूरे सम्मान के साथ श्रद्धांजलि अर्पित की। मुखाग्नि उनके पुत्र प्रदीप कुमार मन्नेवार ने दी। इस अवसर पर छत्तूलाल, मत्तूलाल, बंशीलाल, अमृतलाल ग्राम के सरपंच रोशन लाल बरेठ समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
MOOK PATRIKA
राष्ट्रीय दैनिक मुक पत्रिका एक ऐसा न्यूज वेबसाइट है जिसके माध्यम से विभिन्न दैनिक समाचार पत्र एवं अन्य पत्रिका को समाचार एवं फोटो पिक्चर की सेवाएं न्यूनतम शुल्क के द्वारा भी अन्य पाठकों को भी फेसबुक व्हाट्सएप यूवटुब व अन्य संचार के माध्यम से प्रतिदिन समय समय पर न्यूज़ भेजा जाता है
Related Articles
Check Also
Close
-
कलेक्टर ने किया विकास प्रदर्शनी का शुभारंभDecember 17, 2024