शिवसेना का 06 को इथेनॉल फैक्ट्री का विरोध प्रदर्शन
दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा – शिवसेना यूबीटी पार्टी के प्रदेश सचिव व जिला बेमेतरा, कवर्धा, मुंगेली, खैरागढ़, अतिरिक्त विशेष प्रभारी दाऊ, राम चौहान ने कहा कि जिला बेमेतरा के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में इथेनॉल कंपनी जिले में लगभग चार-पांच कंपनियां लगाया जा रहा है कुछ ग्रामीण क्षेत्रों में इथेनॉल कंपनी संचालित भी हो गया है और कुछ ग्रामीण क्षेत्रों में इथेनॉल कंपनी संचालित किया जा रहा है जिसका ग्राम वासियों के द्वारा विरोध किया जा रहा है अभी वर्तमान ग्राम पथर्रा में ग्राम वासियों के द्वारा लगभग 100 दिन से शांतिपूर्ण विरोध किया गया है एवं पथर्रा से लगा हुआ ग्राम रांका में भी इथेनॉल कंपनी का निर्माण प्रगति पर है जिसका भी उक्त आसपास से ग्राम वासियों के द्वारा शांतिपूर्ण विरोध किया जा रहा है एवं प्रदूषण फैलाने वाले इथेनॉल कंपनी को बंद किए जाने की मांग की जा रही है जिसे देखते हुए शिवसेना पार्टी के प्रदेश सचिव श्री चौहान ने कहा कि जिले के आम जनता उक्त एथेनॉल कंपनी को उक्त क्षेत्र के किसान लगातार शासन प्रशासन से बंद करने की मांग किया जा रहा है चौहान ने यह भी कहा की ग्राम भैंसा में भी इथेनॉल कंपनी संचालित हो गया है उक्त क्षेत्र के ग्राम वासीयो इथेनॉल कंपनी की प्रदूषण से पीड़ित होते जा रहे हैं एवं मुख्य मार्ग रोड से ग्राम भैंसा इथेनॉल कंपनी तक रोड जीड – सीड व गड्ढे हो गए है जिससे आवागमन में आम जनता को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है आगे चौहान ने कहा की कोई भी कंपनी चाहे एथेनॉल हो चाहे ग्राम शारदा में रोलिंग मिल हो शासन प्रशासन के गाइडलाइन एवं नियम कानून के विपरीत कार्य कर कम्पनियों द्वारा संचालित किया गया है एवं किया जा रहा है पूर्व मैं कांग्रेस शासन काल से लेकर वर्तमान भाजपा शासनकाल में बेमेतरा जिले के अंदर प्रदूषण युक्त फैक्ट्रियां निर्माण किया जा रहा है जिसका शिवसेना उद्धव वाला साहब ठाकरे पार्टी पुरजोर विरोध करता है एवं जिला बेमेतरा के शासन प्रशासन व छत्तीसगढ़ शासन प्रशासन से मांग करता है की जिला बेमेतरा में आम जनता की स्वास्थ्य एवं सुख समृद्धि व कृषि धन क्षेत्र को ध्यान में रखते हुए जिला बेमेतरा के समस्त प्रदूषण युक्त फैक्ट्री व कंपनियों को बंद किए जाने की अपील की गई है चौहान ने कहा कि जिले में एथेनॉल कंपनी व ग्राम शारदा में रोलिंग मिल बंद किए जाने की मांग को लेकर छत्तीसगढ़ शासन प्रशासन के नाम से जिला प्रशासन को शिवसेना पार्टी के द्वारा 6 जनवरी 2025 दिन सोमवार को ज्ञापन सोपा जाएगा।