सरस्वती शिक्षा महाविद्यालय सुभाषनगर अंबिकापुर सरगुजा छत्तीसगढ़ मे राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के अंतर्गत दिनांक 23/01/2025 को “विषय – नशा मुक्ति ” पर विभिन्न प्रतियोगिताएं – भाषण प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन सरस्वती शिक्षा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. श्रद्धा मिश्रा के मार्गदर्शन एवं कार्यक्रम अधिकारी (रा. से. यों )श्रीमती रानी रजक एवं सहायक नोडल अधिकारी ( रेड रिबन क्लब )सुश्री सीमा बंजारे के नेतृत्व मे करायी गयी ।
जिसके अंतर्गत बी. एड प्रथम सेमेस्टर के प्रशिक्षणार्थियों द्वारा नशा मुक्ति से सम्बंधित बहुत सुन्दर पोस्टर बनाया गया, साथ ही भाषण किया गया।
तत्पश्चात बताया गया कि
नशा एक ऐसी बुराई है, जिससे इंसान का अनमोल जीवन समय से पहले ही मौत का शिकार हो जाता है । नशे के लिए समाज में शराब, गांजा, भांग, अफीम, जर्दा, गुटखा, तम्बाकू और धूम्रपान (बीड़ी, सिगरेट, हुक्का, चिलम) सहित चरस, स्मैक, कोकिन, ब्राउन शुगर जैसे घातक मादक दवाओं और पदार्थों का उपयोग किया जा रहा है । तत्पश्चात बताया गया कि
युवा वर्ग को नशे से दूर रखने के लिए प्रयास जरूरी हैं। इसके लिए जागरूकता बढ़ाने, सकारात्मक मार्गदर्शन प्रदान करने और सही शिक्षा प्रदान करने पर ध्यान दिया जाना चाहिए । इसके अलावा समाज में सामाजिक समरसता बढ़ानी चाहिए। युवाओं को किसी भी क्षेत्र में कुशलता हासिल करने पर जोर देना चाहिए।
कार्यक्रम मे महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. श्रद्धा मिश्रा, कार्यक्रम अधिकारी(रा. से. यों.)श्रीमती रानी रजक एवं सहायक नोडल अधिकारी (रेड रिबन क्लब ) सुश्री सीमा बंजारे एवं सहायक प्राध्यापक श्रीमती उर्मिला यादव, श्रीमती प्रियलता जायसवाल,श्रीमती राधिका चौहान, सुश्री सविता यादव, सुश्री पूजा रानी, सुश्री ज्योत्स्ना राजभर एवं स्वयंसेवकों की सहभागिता रही।