फर्जी वसूलीबाज पत्रकार-अब हो जाये सावधान, होगी कड़ी कार्यवाही

दैनिक मूक पत्रिका दंतेवाड़ा-दंतेवाड़ा जिले में संभाग के कुछ तथाकथित पत्रकारों द्वारा विज्ञापन के नाम पर अवैध वसूली का मामला सामने आने के बाद जिले के पत्रकार लामबंद हो गए हैं. वरिष्ठ पत्रकारों ने इस विषय में गंभीर होते कहा है कि अधिकारी भ्रम में न रहें और जिले के बाहर के किसी भी पत्रकार द्वारा अवैध वसूली किये जाने की सूचना स्थानीय पत्रकारों को दें ताकि उनपर कार्यवाही हो सके. आम तौर पर बाहर से पत्रकार राष्ट्रीय पर्व के बहाने दंतेवाड़ा आते है और विज्ञापन बिल भुगतान करने तरह -तरह से दवाब बनाते हैं. दंतेवाड़ा जिले को चरागाह समझने वाले ये तथाकथित पत्रकारों का समाचार लेखन से कोई वास्ता नहीं होता. इनमें से कई तो ऐसे भी होते हैं जो इंटरमीडिएट पास भी नहीं होते बावजूद पत्रकारिता को बदनाम करने और अवैध वसूली कर ये योग्य, अनुभवी, सक्षम पत्रकारों के नाम को भी बदनाम करते हैं. समाचार के माध्यम से जिले के पत्रकारों ने अपील में कहा है यदि कोई भी पत्रकार अवैध वसूली की कोशिश करता है तो उसकी सूचना जरूर देवें ताकि फर्जी पत्रकार पनप न सकें और अधिकारी कर्मचारी अपना काम निर्बाध रुप से कर सकें. बहरहाल, इसी तरह का एक मामला बुरहानपुर से प्रकाशित हुआ था जहां इस प्रकार के एकअधिकारी के शिकायत पर फर्जी पत्रकार की जमकर फ़जीहत हुई थी हालांकि उम्र का लिहाज करते हाथपाई नहीं की गई. कुछ दिनों तक यह मामला सुर्खियों में भी था.उम्मीद है अधिकारी कर्मचारी इन फर्जी पत्रकारों की पहले जमकर क्लास लें और फिर इसकी सूचना जिले के किसी भी पत्रकार को अवश्य दें ताकि कुकुरमुत्ते की तरह उग आये ऐसे पत्रकार हतोत्साहित हो और योग्य सक्षम पत्रकार अपना काम बेहतर कर सकें।