केंद्रीय बजट ऐतिहासिक आमजन के सशाक्तिकरण का प्रतीक – राकेश पाण्डेय
देवकर – भारतीय जनता पार्टी साजा विधानसभा मीडिया विभाग सह प्रभारी राकेश पाण्डेय ने भारत सरकार द्वारा प्रस्तुत किए गए केंद्रीय बजट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व क्षमता से भारत की वित्त मंत्री श्रीमती सीतारमण जी के द्वारा प्रस्तुत केंद्रीय बजट 2025-26 ऐतिहासिक आम जन के सशाक्तिकरण का प्रतीक है। टीडीएस की सीमा 10लाख तक बढ़ाकर व्यवसाईयों को सहूलियत दी गई है। वहीं 4 वर्षों तक आईटी रिटर्न दाखिल करने की सुविधा कर दाताओं के लिए बड़ी सौगात है।ईबी वाहन, मोबाइल फोन,एल ई डी , एलसीडी टीवी, कैंसर की दवाई, कपड़े,जूते सस्ते हुए हैं। किसानों के क्रेडिट कार्ड की लिमिट 3लाख से बढ़कर 5लाख धन – धान्य योजना का पूरे देश भर के किसानों को लाभ, साथ ही खेती को लाभ का धंधा बनाने के लिए बड़ी सौगात प्रदान की गई।देशभर में मेडिकल कालेज की 75 हजार सीटें बढ़ाने,आई आईटी की सीटें दोगुनी करने का ऐलान किया गया है। रोजगार के न ए अवसर उद्योग और विकास के लिए बड़ी -बडी योजनाएं लाई गई है।यह बजट आत्मनिर्भर और समृद्ध भारत की दिशा में ऐतिहासिक, समृद्ध, शाक्तिशाली, विकसित भारत का निमार्ण में अपनी अहम भूमिका निभाएगा।