
दैनिक मूक पत्रिका – रायगढ़. गर्मी बढ़ते ही पहाड़ों में आग लगने की घटना शुरू हो गई। रायगढ़ स्थित गजमार पहाड़ी में आग लगने से आसपास इलाके में अफरा-तफरी मच गई है। आग तेजी से फैल रहा है. इस घटना की जानकारी वन विभाग को नहीं है।
कांकेर की खबर भी पढ़े जिला मुख्यालय के निकट कोड़ेजुंगा बाइपास किनारे एक पहाड़ी रविवार को धधक उठी। इस पहाड़ी में कई जंगली जानवरों का डेरा है। असमाजिक तत्वों द्वारा पहाड़ में लगाई आग का नतीजा है कि जानवर यहां-वहां भागते रहे। बस्ती की ओर जानवर कुछ जगह हमलावार भी हुए। जंगली जानवरों के रहवास वाले इलाके में हम घुस कर ज्यादती कर रहे हैं, जिससे गांव से सटे जंगल में जा रहे ग्रामीण जंगली जानवरों के गुस्से का शिकार हो रहे हैं। ऐसे ही मामले में दुर्गूकोंदल के ओडाहूर के जंगल में बकरी चराने गया ग्रामीण जंगली सूअर के हमले में मारा गया।