संगठन में बदलाव चाहता हूँ, बैज को हटाने की मांग नहीं की : कुलदीप जुनेजा
mookpatrika.live

दैनीक मूक पत्रिका – रायपुर। पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा ने शुक्रवार को प्रदेश कांग्रेस की नोटिस का जवाब दे दिया है। उन्होंने अपनी सफाई में कहा कि प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ सार्वजनिक तौर पर टीका टिप्पणी नहीं की है। जुनेजा ने निष्कासित नेता अजीत कुकरेजा, और अन्य की कांग्रेस में वापसी पर आपत्ति जताई थी। उन्होंने निष्कासन वापसी को लेकर प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज पर निशाना साधा था, और उन्हें हटाने की मांग कर दी थी। पीसीसी अध्यक्ष बैज ने जुनेजा की बयानबाजी को अनुशासनहीनता मानते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया था। उन्हें जवाब देने के लिए तीन दिन का समय दिया था। जुनेजा ने शुक्रवार को नोटिस का जवाब भेज दिया है। उन्होंने सफाई दी है कि प्रदेश अध्यक्ष को हटाने की मांग नहीं की थी। सिर्फ संगठन में बदलाव करने का सुझाव दिया था। इस बात पर हैरानी जताई के उत्तर से केवल एक पार्षद ही जीत पाया, इससे व्यथित हैं। बैज रायपुर से बाहर हैं, और वो शनिवार को यहां आने के बाद नोटिस के जवाब पर फैसला लेंगे।