छत्तीसगढ़टॉप न्यूज़दिल्ली NCRदुनियादेशबेमेतरा /कवर्धाराज्यरायपुरलोकल न्यूज़
सिंघौरी स्कूल के बच्चें सीख रहे है अपनी आत्मरक्षा करने की हुनर
स्कूल परिसर में रोज सिखाये जा रहे है 1 घण्टे कराटे"

दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा – शासकीय पूर्व माध्यमिक स्कूल सिंघौरी के बालिकाएं रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण के तहत कराटे के माध्यम से अपनी रक्षा करना सीख रहे है।कराटे की हुनर स्कूली बच्चों को प्रीती वर्मा के द्वारा बहुत ही सरलता से सिखाया जा रहा है।संस्था प्रमुख मीनाक्षी शर्मा द्वारा बच्चो को कराटे की महत्व एंव हमारे जीवन मे इसकी आवश्यकता के बारे में प्रकाश डालते हुए विस्तार से बताया गया।इस दौरान शाला में सरस्वती साहू,राजेश्वरी ठाकुर, आगेश्वरी साहू,देवेंद्र साहू,नुतेश्वर चंद्राकर एंव प्रशांत बघेल उपस्थित रहे।