छत्तीसगढ़टॉप न्यूज़दिल्ली NCRदुनियादेशराज्यरायपुरलोकल न्यूज़
सनातन क्षेत्रीय मंच (सक्षम) के संभागीय अध्यक्ष बने भवानी सतपथी
*संयोजक अविनाश सिंह गौतम बोले बस्तर संभाग में हो रहे धर्मांतरण ,गौरक्षा व लव जिहाद पर सख्ती से करेंगे काम*

*जगदलपुर* । सनातन क्षेत्रीय मंच (सक्षम) की बस्तर जिले की कार्यकारिणी का विस्तार किया गया है। इसमें भवानी सतपथी को सक्षम का बस्तर संभागीय अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
भवानी सतपथी ने नियुक्ति को लेकर कहा कि,सक्षम संगठन ने जो दायित्व मूझे सौंपा है,उसका निर्वहन मैं पूरी निष्ठा व ऊर्जा के साथ कार्य करके करूंगा।
नियुक्ति देते हुए सक्षम के संयोजक अविनाश सिंह गौतम व संगठन महामंत्री कुणाल चालीसगांवकर ने बताया कि भवानी सतपथी को संभागीय अध्यक्ष नियुक्त करने के साथ ही उन्हें संभागीय कार्यकारिणी का विस्तार करने कहा गया है। उन्होंने बताया कि सक्षम-हिंदू एक मंच पर का मुख्य उद्देश्य समाज मे हो रहे धर्मांतरण, गौरक्षा, लव जिहाद के साथ ही पर्यावरण सुरक्षा पर काम करना हैं।