तोड़का-कोरचोली के जंगल में पुलिस नक्सल मुठभेड़
आधुनिक हथियारों सहित नक्सलियों के आठ शव बरामद
दैनिक मूक पत्रिका बीजापुर – जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र के तोड़का-कोरचोली इलाके के जंगल में शनिवार सुबह से जारी मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने 8 नक्सलियों के शव और आधुनिक हथियार बरामद किए हैं। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रतिबंधित माओवादी संगठन के पश्चिम बस्तर डिविजनल कमेटी के बड़े लीडरों की मौजूदगी की सूचना पर शुक्रवार को डीआरजी, एसटीएफ, कोबरा 202 एवं सीआरपीएफ 222 वाहिनी की संयुक्त टीम माओवादी विरोधी अभियान के लिए निकली थी।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अभियान के दौरान शनिवार प्रातः 08.30 बजे से संयुक्त टीम एवं माओवादियों के मध्य रुक रुक कर कई बार मुठभेड़ हुई। नक्सली ठिकानों से इंसास राइफल, बीजीएल लांचर सहित कई हथियार बरामद किए गए हैं।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ में कई और नक्सलियों के मारे जाने अथवा घायल होने की संभावना है। मुठभेड़ के बाद अब तक सर्चिंग में 08 नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं। आस-पास क्षेत्र में अभी गश्त सर्चिंग अभियान जारी है ।