अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस में शामिल होंगे वन मंत्री केदार कश्यप
mookpatrika.live

दैनिक मूक पत्रिका – नारायणपुर। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जिले में 08 मार्च को एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम का आयोजन इन्डोर स्टेडियम माहका में प्रातः 10 बजे से किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय कार्य, वन एवं जलवायु परिवर्तन, जल संसाधन, कौशल विकास, एसं सहकारिता मंत्री केदार कश्यप एवं अध्यक्षता में सांसद बस्तर महेश कश्यप शामिल होंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष नारायण मरकाम, उपाध्यक्ष प्रताप मण्डावी एवं नगरपालिका अध्यक्ष इंद्रप्रसाद बघेल शामिल होंगे। Also Read – जमीन तीन एकड़, धान के साथ साथ मिर्च-भिंडी की खेती कर करोड़पति बना किसान सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत यातायात नियमों से शिविर लगाकर ग्रामीणों को जानकारी देने के निर्देश जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक जिला कार्यालय के सभा कक्ष में सांसद बस्तर महेश कश्यप की अध्यक्षता में आयोजित की गई। उन्होेंने जिला स्तरीय अधिकारियों से सरकार की योजनाओं का लाभ जिले के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के निर्देश दिये। जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा अपने अपने विभागीय योजनाओं की जानकारी देते हुए किये जा रहे प्रयासों से अवगत कराया गया। कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं ने जिले में संचालित केन्द्र एवं राज्य सरकार की नियद नेल्लानार और पीएम जनमन योजना, प्रधानमंत्री आवास, नलजल योजना एवं संचालित योजनाओं के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी। सांसद महेश कश्यप ने जिला पंचायत द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी लेते हुए जिले के पात्र हितग्राहियों का चिन्हांकित कर सभी योजनाओं से लाभान्वित करने आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने वनाधिकार पट्टा, आंगनबाड़ी भवन निर्माण, दीनदयाल अंत्योदय योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा, प्रधानमंत्री आवास, प्रधानमंत्री जनमन योजना, स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत निर्माणाधीन कार्यों की जानकारी लेकर सभी कार्यों को समय सीमा में पूर्ण कराने के निर्देश दिये।