नियद नेल्लानार के तहत सुदूर अंचल के ग्राम पीडिया और छूटवाही में लगा स्वास्थ्य शिविर,क्षेत्र के ग्रामीण हुए लाभान्वित
mookpatrika.live

दैनिक मूक पत्रिका बीजापुर – बीते दिनों बीजापुर जिले में जिला स्वास्थ्य विभाग ने सुदूर क्षेत्र के ग्राम पीडिया और छूटवाही में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया।कलेक्टर संबित मिश्रा के दिशा-निर्देश एवं सीएमएचओ डॉ.बी.आर.पुजारी के मार्गदर्शन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गंगालूर अंतर्गत आयुष्मान आरोग्य केंद्र पीडिया के आश्रित ग्राम पीडिया में 12 मार्च को स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया, जिसमे स्वास्थ्य परीक्षण 68, गर्भवती महिलाओ की जांच 03, सिकल सेल 68,टी.बी. स्क्रीनिंग 68, टी बी सैंपल 03,एनीमिया जांच 68, टीकाकरण 06, मलेरिया जांच 68, पी वी 09, रक्तचाप जांच 29, शुगर जांच 29, संभावित इत्यादि स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ दिया गया है जिसमे स्वास्थ्य विभाग के समस्त अधिकारी/कर्मचारियों उपस्थित थे।
दूसरा शिविर बुधवार को ही उप स्वास्थ्य केंद्र पुसबाका के अंतर्गत आने वाला नियद नेल्लानार ग्राम चुटवाही में आयोजित किया गया । इस शिविर में आम जनो को पूरी स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाया गया। जिसमें सीएमएचओ डॉ बीआर पुजारी द्वारा शिविर का निरीक्षण कर प्रमुख रूप से आयुष्मान कार्ड जल्द से जल्द बनाने का निर्देश दिया गया उपस्थित बीपीएम आरएचओ संदीप,मोहन,आरएचओ नम्रता कोर्राम,बीसी रीता,एम टी कमला कारम,एवं ऑपरेटर धीरज सरकार एवं कृष्णा ताटी के पूर्ण सहयोग से कुल 51आयुष्मान कार्ड बनाया गया शिविर में कुल ओपीडी 108 रहा जिसमें पीवी1 बुखार 12,सर्दी-खांसी 25, खुजली 5,गर्भवती महिलाओं की जांच 04 मोतियाबिंद 2, एन सी डी स्क्रीनिंग 60 टीकाकरण04 एवं सभी प्रकार के स्वास्थ्य सुविधाएं दी गई।