ओपी चौधरी ने की सुनीता विलियम्स की तारीफ, धरती पर स्वागत है…
mookpatrika.live

दैनिक मूक पत्रिका – रायपुर। मंत्री ओपी चौधरी ने सुनीता विलियम्स की तारीफ की और x के माध्यम से कहा, धरती पर स्वागत है… सुनीता विलियम्स ने 9 महीने अंतरिक्ष में बिताकर धैर्य, साहस और आत्मविश्वास की मिसाल पेश की। नारी शक्ति की यह उड़ान हमेशा प्रेरणा देती रहेगी।
अमेरिकी एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर 9 महीने 14 दिन बाद पृथ्वी पर लौट आए हैं। इनके साथ क्रू-9 के दो और एस्ट्रोनॉट अमेरिका के निक हेग और रूस के अलेक्सांद्र गोरबुनोव भी हैं। उनका ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट भारतीय समयानुसार 19 मार्च को सुबह 3:27 बजे फ्लोरिडा के तट पर लैंड हुआ। ये चारों एस्ट्रोनॉट मंगलवार (18 मार्च) को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) से रवाना हुए थे। स्पेसक्राफ्ट के धरती के वायुमंडल में प्रवेश करने पर इसका तापमान 1650 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा हो गया था। इस दौरान करीब 7 मिनट के लिए कम्युनिकेशन ब्लैकआउट रहा यानी यान से संपर्क नहीं रहा।