
दैनिक मूक पत्रिका – रायपुर। रेलवे कॉलोनी डब्ल्यूआरएस में चर्च के रूप में अनाधिकृत निर्माण कार्य अतिक्रमण चल रहा था। इस निर्माण कार्य को रेलवे प्रशासन द्वारा रोका गया उन्हें समझाइए दी गई कि बिना अनुमति के रेलवे भूमि पर निर्माण अनाधिकृत है। उक्त कार्रवाई में किसी भी तरह का चर्च के भवन को तोड़ा नहीं गया है कुछ लोगों द्वारा यह भ्रम फैलाया जा रहा है।इसको लेकर कुछ लोगों ने धरना प्रदर्शन किया एवं रेलवे सुरक्षा बल का घेराव भी किया। यह जानकारी अवधेश कुमार त्रिवेदी वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने दी है। इस खबर पर लगातार अपडेट जारी है।