छत्तीसगढ़टॉप न्यूज़राज्यरायपुरलोकल न्यूज़
साय कैबिनेट की बैठक आज, लिए जा सकते हैं कई बड़े निर्णय
mookpatrika.live

दैनिक मूक पत्रिका – रायपुरः छत्तीसगढ़ में आज साय कैबिनेट की बैठक होगी। सिविल लाइन स्थित मुख्यमंत्री निवास में यह बैठक मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में शाम 6 बजे से शुरू होगी। इस बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है। बता दें कि पिछली बैठक बजट से एक दिन पहले हुई थी। इस बैठक में कई अहम फैसले लिए गए थे। अंग्रेजी शराब पर लगने वाला 9.5% आबकारी शुल्क खत्म किया गया था। तय किया गया था कि साल 2025-26 की आबकारी नीति साल 2024-25 की तरह ही होगी। सरकार ने सरकारी परिसरों को अतिक्रमण से मुक्त कराने के लिए लोक परिसर (बेदखली) संशोधन विधेयक-2025 को मंजूरी दी थी। छत्तीसगढ़ राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग में लंबित मामलों के तेजी से निपटारे के लिए एक नया सदस्य पद सृजित किया गया था।