विश्व श्रवण दिवस के अवसर पर निकाली गई जन जागरूकता रैली
mookpatrika.live

दैनिक मूक पत्रिका – Gariaband. गरियाबंद। विश्व श्रवण दिवस के अवसर पर आज जिला चिकित्सालय में कलेक्टर दीपक अग्रवाल के निर्देशानुसार एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गार्गी यदु पाल के मार्गदर्शन में कान के प्रति जागरूकता लाने तथा संदेश प्रसारित करने के लिए हरी झण्डी दिखाकर रैली को रवाना किया गया। जागरूकता रैली जिला चिकित्सालय से निकलकर शहर के प्रमुख मार्गो से होकर गुजरी। विश्व श्रवण दिवस का इस वर्ष का थीम मानसिकता में बदलाव – कान और श्रवण देखभाल को सभी के लिए वास्तविकता बनाने के लिए स्वयं को सशक्त बनाये पर संदेश प्रसारित करने का महत्वपूर्ण कार्य किया गया और स्थानीय नागरिकों से
विश्व श्रवण दिवस पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक ने श्रवण बाधित चिन्हित मरीजों को श्रवण यंत्र का वितरण किया। इस अवसर पर डॉ. टी. सी. पात्रे, सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक, डॉ. लक्ष्मीकांत जांगड़े (डीएचओ), डॉ. के. के. सहारे (ईएनटी विशेषज्ञ), डॉ. अमन कुमार हुमने (ईएनटी विशेषज्ञ), डॉ. योगेन्द्र सिंह रघुवंशी, प्रभारी जिला कार्यक्रम प्रबंधक (एनएचएम), डॉ. श्रृष्टि यदु (प्रभारी जिला सलाहकार, एनसीडी), डॉ. शंकर पटेल (प्रभारी अस्पताल सलाहकार, एनएचएम) उपस्थित थे। इस दौरान नर्सिंग कॉलेज के छात्र छात्राओं के लिए रंगोली एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें श्रेष्ठ प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर एनपीपीसीडी कार्यक्रम के एन कुमार साहू (ऑडियोलॉजिस्ट) एवं विष्णु निषाद (असि. ऑडियो) के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग के अन्य स्टाफ गण उपस्थित रहे।