युवराज सिंह का रायपुर में दिखा पुराना अंदाज, तूफानी बल्लेबाजी
mookpatrika.live

दैनिक मूक पत्रिका – रायपुर। रायपुर में इंटरनेशनल मास्टर्स लीग क्रिकेट मैच की शुरुआत हो गई है। शहीद वीर नारायण क्रिकेट स्टेडियम में शनिवार को इंडिया मास्टर्स और वेस्टइंडीज मास्टर्स के बीच पहला मैच खेला गया। रोमांचक मैच में इंडिया मास्टर्स ने वेस्टइंडीज मास्टर्स को 7 रनों से मात दी। इंडिया मास्टर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 253 रन बनाए। जबाव में उतरी वेस्टइंडीज मास्टर्स की टीम महज 246 रन बनाई। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंडिया मास्टर्स की टीम 20 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर 253 रन बनाने में कामयाब हुई थी। पारी का आगाज करते हुए अंबाती रायुडू ने 35 गेंद में 63, जबकि उनके साथी सलामी जोड़ीदार सौरभ तिवारी ने 37 गेंदों में 60 रनों का योगदान दिया। Also Read – सालभर अलग थे, दाम्पत्य जीवन एक साथ निर्वाह करने हुए सहमत इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा कैप्टन युवराज सिंह चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए अपने पुराने अंदाज में नजर आए। मैच के दौरान उन्होंने महज 20 गेंदों का सामना किया। इस बीच 245.00 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 49 रनों की पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से छह चौके और तीन खूबसूरत छक्के निकले।