आज़ाद चौक थाना क्षेत्र में लूट की घटना, पुलिस ने अज्ञात आरोपियों की तलाश तेज की
mookpatrika.live

दैनिक मूक पत्रिका – Raipur. रायपुर। राजधानी रायपुर के आज़ाद चौक थाना क्षेत्र में लूट की एक वारदात सामने आई है। जानकारी के अनुसार मो. हनीफीयाल नामक व्यक्ति ने थाने में लिखित शिकायत दी है कि जब वह अपने घर से दुकान के लिए निकल रहे थे, तभी रास्ते में तीन अज्ञात युवकों ने उन्हें घेर लिया और धमकाकर उनसे 3000 रुपये नकद और ब्लूटूथ ईयरफोन लूट लिए। पीड़ित ने बताया कि घटना दोपहर लगभग 12:30 बजे की है, जब वे शिवनगर (मोवा पास) से बाहर काम के सिलसिले में निकले थे। घटना के तुरंत बाद मोबाइल नेटवर्क न होने की वजह से वे पुलिस को सूचना नहीं दे सके, लेकिन जैसे ही उन्होंने अपने मित्र से फोन लेकर जानकारी दी, पुलिस को सूचित कर त्वरित रूप से थाने पहुंचे और अपनी लिखित शिकायत सौंपी। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। साथ ही इलाके में संदिग्ध युवकों की तलाश जारी है।