छत्तीसगढ़टॉप न्यूज़राजनांदगांवराज्यरायपुरलोकल न्यूज़
बेहोश मरीज को डॉक्टर कर रहा था रेफर, परिजनों ने दी धमकी
mookpatrika.live

दैनिक मूक पत्रिका – राजनांदगांव। अंबागढ़ चौकी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीज को रेफर करने पर हंगामा हो गया। कुछ लोगों ने डॉक्टर सहित स्टाफ नर्स और ड्रेसिंग स्टाफ सहित ड्राइवर से जमकर बदसलूकी कर दी। गाली गलौज कर देख लेने से धमकी भी दे डाली। मामले की शिकायत डॉक्टर ने चौकी थाने में दर्ज कराई है।
जिसके बाद पुलिस आरोपियों पर अपराध दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि घटना 11 अप्रैल की रात 12.30 बजे की है। हास्पिटल में एक घायल मरीज को लाया गया। जो बेसुध हालात में था। उसे लगे चोट को देखते हुए डॉ. कैलाश साव ने अपनी टीम के साथ उसका प्राथमिक उपचार किया। इसके बाद आगे की जांच के लिए उसे मेडिकल कॉलेज हास्पिटल रेफर करने की सलाह दी। तभी मौके पर उसके कुछ साथी पहुंचे। जो मरीज को रेफर करने पर आक्रोशित हो गए।