रायपुर : जूस सेंटर पर 4 हजार जुर्माना, गन्दगी फ़ैलाने पर निगम की कार्रवाई
mookpatrika.live

दैनिक मूक पत्रिका – रायपुर। नगर निगम जोन 2 स्वास्थ्य विभाग द्वारा कमिश्नर विश्वदीप के आदेशानुसार और जोन कमिश्नर डॉक्टर आर. के. डोंगरे और नगर निगम स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर तृप्ति पाणीग्रही के निर्देश पर जोन क्षेत्र के तहत नर्मदापारा में गन्दगी फैलाने की जनशिकायत स्थल निरीक्षण के दौरान पूरी तरह से सही पाकर सम्बंधित संस्था के संचालक पर 1500 रूपये का जुर्माना भविष्य के लिए नियमानुसार कड़ी चेतावनी देते हुए जोन स्वास्थ्य अधिकारी रवि लावनिया की उपस्थिति में किया गया है.
वहीं जोन 10 स्वास्थ्य विभाग द्वारा जोन के तहत पचपेड़ीनाका में बार – बार कचरा फैलाकर गन्दगी करने की जनशिकायतें स्थल निरीक्षण में सही पाकर जोन 10 जोन कमिश्नर राकेश शर्मा और नगर निगम स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर तृप्ति पाणीग्रही के निर्देश पर जोन स्वास्थ्य अधिकारी अमित बेहरा और स्वच्छता निरीक्षक यशवंत बेरिहा की उपस्थिति में सम्बंधित आदित्य फ़्रूट एंड जूस सेंटर के सम्बंधित संचालक को भविष्य के लिए नियमानुसार कड़ी चेतावनी देते हुए 4000 रूपये का जुर्माना लगाकर प्राप्त जनशिकायतों का त्वरित निदान किया गया.