VIP ड्यूटी के लिए निकले हेड कॉन्स्टेबल की हादसे में मौत
mookpatrika.live

दैनिक मूक पत्रिका – दुर्ग। जिले में बेमेतरा ट्रैफिक पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल दुष्यंत ठाकुर की सड़क हादसे में मौत हो गई। दुष्यंत बेमेतरा से बालोद राज्यपाल के आने पर वीआईपी ड्यूटी पर जा रहे थे। वे अपनी बुलेट से सोमवार शाम को निकले थे। जैसे ही नंदिनी थाना क्षेत्र के पास पहुंचे अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी और फरार हो गया। घायल को जुनवानी स्थित श्री शंकराचार्य अस्पताल ले जाया गया, वहां उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार बालोद जिले में राज्यपाल रामेन डेका का दौरा था। इसके चलते दुष्यंत ठाकुर की ड्यूटी एक दिन के लिए बालोद लगाई गई थी।
प्रधान आरक्षक दुष्यंत अपनी बुलेट से सोमवार देर शाम ड्यूटी के लिए बेमेतरा से बालोद जाने के लिए निकले थे। दुष्यंत ठाकुर जैसे ही ग्राम पंचायत रवलीडी के पास पहुंचे, सामने से आ रहे अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। इससे बुलेट सहित दुष्यंत काफी दूर जा गिरे और उनको गहरी चोट आई। दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई। लोगों ने डायल 112 को फोन किया। तुरंत नंदिनी थाना से एक टीम वहां पहुंची। टीम ने तुरंत उन्हें अस्पताल पहुंचाया।