छत्तीसगढ़टॉप न्यूज़बिलासपुरराज्यलोकल न्यूज़
CG: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक की मौत
mookpatrika.live

दैनिक मूक पत्रिका – Bilaspur. बिलासपुर। प्रदेश के अन्य हिस्सों के अलावा आज बिलासपुर में भी अचानक मौसम का मिजाज बदला. शहर और आसपास के क्षेत्रों में दोपहर 3:30 बजे के आसपास तेज रफ्तार आंधी के साथ बारिश भी हुई. वहीं रतनपुर क्षेत्र में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो किशोर झुलस गए, जिसमें एक की मौत हो गई. वहीं दूसरे का इलाज जारी है. जानकारी के मुताबिक दोनों बच्चे बारिश से बचने पेड़ के नीचे खड़े थे, तभी यह हादसा हो गया. आंधी-बारिश से कई जगह पेड़ गिर गए हैं. कहीं-कहीं बिजली तार भी टूट गए गए हैं. शहर समेत आसपास इलाके में बीते 3 घंटों से बिजली आपूर्ति भी ठप हो चुकी है. शहर के तारबाहर क्षेत्र में बीच सड़क पर होर्डिंग भी गिरे हैं. हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की बात सामने नहीं आई है।