
दैनिक मूक पत्रिका – रायपुर। छत्तीसगढ़ में 24 घंटे में हुए अलग-अलग सड़क हादसों में 7 लोगों की मौत हो गई। धमतरी जिले में सड़क हादसों में 3 युवकों ने दम तोड़ दिया। वहीं बलरामपुर जिले के कुसमी में तेज रफ्तार 2 बाइकों के सवार आपस में टकरा गए। हादसे में दोनों बाइक के चालकों की मौत हो गई और 2 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। कोरबा में 2 ट्रकों की टक्कर के बाद आग लग गई। इस दुर्घटना में एक ट्रक ड्राइवर केबिन में फंसकर जिंदा जल गया, जबकि दूसरा चालक घायल हो गया। तीसरी घटना बालोद की है, जहां जगदलपुर से रायपुर जा रही बस खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसे में बस कंडक्टर की मौके पर ही मौत हो गई। करीब 12 यात्री घायल हुए हैं।
धमतरी जिले में ग्राम भरदा निवासी टेमन साहू (20) और साहिल साहू दोनों बाइक से जा रहे थे। सोमवार सुबह लगभग 5 बजे मगरलोड में तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर इतनी भयानक थी कि दोनों दोस्त वहीं गिर गए और बाइक डेढ़ सौ मीटर दूर फेंका गई। जिसमें साहिल उर्फ दीपांशु की मौके पर ही मौत हो गई। टेमन साहू को गंभीर अवस्था में धमतरी जिला अस्पताल लाया गया। यहां से रायपुर ले जाते समय अभनपुर के पास रास्ते में तबीयत बहुत ज्यादा बिगड़ गई, उसे वापस धमतरी लाया गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया ।
दूसरी घटना भखारा थाना क्षेत्र के ग्राम चरौटा की है। ग्राम कुर्रा निवासी वीरेंद्र यादव (19 साल) अपने साथी सोम प्रकाश (19 साल) के साथ लोहारपथरा से वापस लौट रहा था। इसी दौरान चरोटा में अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी। दोनों को घायल अवस्था में जिला अस्पताल लाया गया। जहां पर वीरेंद्र यादव की मौत हो गई। सोमप्रकाश का इलाज जारी है। बलरामपुर के कुसमी थाना इलाके में 2 बाइक सवार आपस में भिड़ गए। कुसमी-कोरंधा मार्ग में गलफुल्ला नदी के पास रविवार रात 9.30 बजे हादसा हुआ। भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे में पल्सर बाइक क्रमांक सीजी 30 सी 1168 के चालक फिरोज एराकी (20 साल) और बाइक क्रमांक सीजी 15 सीबी 9498 का चालक सोनू एक्का (21 साल) की मौके पर मौत हो गई। दोनों बाइकों में सवार उनके साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। कोरबा में सोमवार सुबह 3 बजे दो ट्रकों की टक्कर के बाद आग लग गई। इस दुर्घटना में एक ट्रक ड्राइवर केबिन में फंसकर जिंदा जल गया, जबकि दूसरा चालक घायल हो गया। मृतक चालक की पहचान 30 साल के परमेश्वर मांझी के रूप में हुई। परमेश्वर पथलगांव का निवासी था और कोरबा टीपी नगर से लोड के लिए रानी अटारी जा रहा था। बालोद जिले में नेशनल हाईवे-30 पर सोमवार सुबह जगदलपुर से रायपुर जा रही बस खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसे में बस कंडक्टर की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में करीब 12 यात्री घायल हुए हैं। घायलों का धमतरी में इलाज चल रहा है। घटना रात 3 से 4 बजे के बीच की है। हादसे के समय अधिकतर यात्री सो रहे थे। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस के शीशे टूट गए और यात्री इधर-उधर गिरने लगे। घायलों को धमतरी जिला अस्पताल और क्रिश्चियन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।