कपल को रूम देकर पोर्न वीडियो शूट करने की आशंका, यहां भिलाई पुलिस की रेड
mookpatrika.live

दैनिक मूक पत्रिका – दुर्ग। भिलाई के चौहान बिल्डर्स की कॉलोनी ग्रीन वैली में अब लोग मकान लेकर अवैध कार्य करने लगे हैं। ऐसा ही एक मामले का खुलासा आज कॉलोनी वालों ने मिलकर किया। दरअसल, यहां बिल्डिंग ई-6 में एक मकान OLX पर घण्टे और दिन के हिसाब से किराये पर मिल रहा था। आड़ लेकर पोर्न वीडियो बनाने की आशंका भी जताई जा रही है। इसकी खबर जब बिल्डिंग के लोगों को लगी तो उनमें से एक दंपति ने ग्राहक बनकर उनसे संपर्क किया और कमरा बुक कराया । रात जब उन्होंने पुलिस के साथ पूरे कॉलोनी के लोगों को इकट्ठा कर वहां दबिश दी तो आधे घंटे पहले ही वहां आए कपल जा चुके थे। साथ ही पुलिस ने वहां से एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है जो रायगढ़ का रहने वाला है।
वहीं मकान के अंदर से कई आपत्तिजनक चीज, 15 से ज्यादा बंद मोबाइल, हिडन कैमरे भी जब किए हैं। कॉलोनी के लोगों का कहना है कि यहां पर लंबे समय से युवक युवती आकर घण्टे के हिसाब से कमरा किराये पर लेकर अवैध कार्य कर रहे हैं। लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही लोग मकान लेकर इसे होटल के रूप में चला रहे हैं। बताया जा रहा है कि यहां रहने वाला व्यक्ति खुद को रेलवे कर्मी बताता है। वहीं कमरा किराये पर देने के लिए उसने एक नाबालिक लड़के को भी साथ रखा था। जो कमरे की चाबी देने का काम करता था। फिलहाल स्मृतिनगर पुलिस ने मकान में रहने वाले व्यक्ति को हिरासत में ले लिया है।